'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट हुई लीक!
कंवर ढिल्लों-एलिशा खुशी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'बिग बॉस 17' के लिए कंवर ढिल्लों और एलिशा खुशी को अप्रोच किया गया है. इन दोनों ने ही टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में साथ काम किया है.
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय ने टीवी शो 'उडारिया' में काम किया था. अब खबर ये आ रही है कि एक्ट्रेस 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाली हैं.
मल्लिका सिंह
टीवी शो 'राधाकृष्ण' में राधा का किरदार निभाने वाली मल्लिका सिंह के बारे में भी चर्चा है कि वो भी 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाली हैं.
समर्थ जुरेल
टीवी एक्टर समर्थ जुरेल का नाम भी 'बिग बॉस 17' के लिए कंफर्म बताया जा रहा है.
संगीता घोष
टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष को भी 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने अप्रोच किया हैं.
ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने साथ काम किया है. इन दोनों को ही 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने अप्रोच किया है.
ट्विंकल अरोड़ा
टीवी शो 'उडारिया' से चर्चा में आईं ट्विंकल अरोड़ा को भी 'बिग बॉस 17' में बुलाया गया है.
हर्ष बेनीवाल
यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल को भी 'बिग बॉस 17' के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. हर्ष ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस का लोगो भी शेयर किया था.
सौरव जोशी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूबर सौरव जोशी को 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने अप्रोच किया है.
View More Web Stories