अपने टीचर को दिल दे बैठी थीं भूमिका चावला


पहला कदम

    दिल्ली में पली-बढ़ी भूमिका चावला ने साल 2003 के दौरान सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

भूमिका का डेब्यू

    भूमिका चावला ने बॉलीवुड फिल्म 'तेरे नाम' से अपना डेब्यू किया.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

सुशांत सिंह राजपूत की बहन

    साल 2016 के दौरान फिल्म एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभाकर वाहवाही बटोरी.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

सलमान खान की फिल्म

    हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

निजी जिंदगी

    भूमिका चावला की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 2007 के दौरान उन्होंने अपने योगा टीचर भारत ठाकुर से शादी रचाई.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

योगा टीचर

    जब भूमिका ने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था, उस वक्त से ही भारत ठाकुर ही भूमिका चावला के योगा टीचर थे.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

डेट किया

    धीरे-धीरे दोनों करीब आते चले गए और करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

भूमिका की शादी

    साल 2007 में भूमिका और भारत ठाकुर ने एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

भूमिका का बेटा

    साल 2014 में भूमिका और भारत के घर खुशियों ने बेटे के रूप में दस्तक दी थीं.

Credit: insta/bhumika_chawla_t

View More Web Stories