भोजपुरी की इस हसीना ने बिग बॉस के घर में रचाई थी शादी


मोनालिसा

    मोनालिसा को आज कौन नहीं जानता है हर कोई इनके डांस का दीवाना है. मोनालिसा एक भोजपुरी एक्ट्रेस है.

मोनालिसा अच्छी डांसर

    भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ-साथ मोनालिसा अच्छी डांसर भी है. इनके हर अंदाज को फैंस काफी पसंद करते है.

टीवी की दुनिया

    मोनालिसा आज टीवी की दुनिया में जलवे बिखेर रही है. एक्ट्रेस बेकाबू सीरियल में दिखाई दे रही है.

भोजपुरी एक्टर

    मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह से शादी की हैं दोनों की शादी बिग बॉस के घर में हुई थी.

दोनों की शादी

    दोनों की शादी के बाद हर कोई यह भी कह रहा था कि यह फुटेज पाने के लिए है लेकिन मोनालिसा और विक्रांत ने प्रूव किया कि ऐसा नहीं है.

दोनों की जोड़ी

    दोनों की जोड़ी घर के बाहर भी बनी हुई है और शादी के इतने साल भी इनका प्यार टिका हुआ है.

मोनालिसा और विक्रांत

    मोनालिसा और विक्रांत ने सबको गलत साबित कर दिया. विक्रांत और मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर कपल में शुमार है.

बला की खूबसूरत

    मोनालिसा बला की खूबसूरत है और अपने हर अंदाज से किसी को भी अपना दीवाना बना लेती है.

फैन फॉलोइंग

    मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और इनको काफी संख्या में लोग फॉलो करते है.

View More Web Stories