सलमान खान से है इस हसीना का खास रिश्ता, ग्लैमर में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर


क्या है नाम?

    1995 में जन्मी 28 साल की इस हसीना ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इनका नाम अवंतिका दसानी है.

Credit: insta/avantikadassani

कौन हैं अवंतिका?

    अवंतिका, भाग्यश्री की बेटी हैं. जी हां, वहीं भाग्यश्री जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: insta/avantikadassani

बॉलीवुड में एंट्री

    भाग्यश्री की खूबसूरत बेटी अवंतिका भी अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. धीरे-धीरे दर्शक उन्हें पहचानने भी लगे हैं.

Credit: insta/avantikadassani

अवंतिका की फिल्में

    अवंतिका ने अबतक 'निकम्मा', 'मर्द को दर्द नहीं होता', से लेकर 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Credit: insta/avantikadassani

वेब शो

    हालांकि, फिल्मों में आने से पहले अवंतिका ने 'मिथ्या' नाम के वेब शो में काम किया था, जिसे खूब सराहा भी गया.

Credit: insta/avantikadassani

कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

    अवंतिका ने मुंबई से अपनी स्कूलिंग की है और फिर वो लंदन में बिजनेस और मार्केटिंग की पढ़ाई करने चली गईं.

Credit: insta/avantikadassani

अफेयर के चर्चे

    एक्ट्रेस का सिंगर अरमान मलिक के साथ नाम भी जुड़ चुका है. लेकिन सिंगर ने हाल ही में सगाई कर इसे अफवाह साबित कर दिया.

Credit: insta/avantikadassani

फैन फॉलोइंग

    अवंतिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके 1 लाख 35 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Credit: insta/avantikadassani

मां से तुलना

    अवंतिका की खूबसूरत तस्वीरों पर लोग जान छिड़कते हैं. कई बार तो एक्ट्रेस की तुलना उनकी मां भाग्यश्री से की जाती है.

Credit: insta/avantikadassani

View More Web Stories