'बैंडिट क्वीन' से लेकर 'उड़ता पंजाब' तक, इन फिल्मों पर सेंसर बोर्ड चला चुका कैंची


Antima Pal
2025/04/06 17:13:56 IST

नशीली दवाओं के दुरुपयोग को हटाने की हुई थी सिफारिश

    सेंसर बोर्ड ने शुरू में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और हिंसा को दर्शाने के कारण 94 कट की सिफारिश की थी.

Credit: social media

फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता

    शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन, जिसने बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

Credit: social media

100 से अधिक कट लगे

    शुरू में सेंसर बोर्ड द्वारा 100 से अधिक कट बनाने के लिए कहा गया था.

Credit: social media

समलैंगिक संबंधों पर आधारित

    दीपा मेहता की फायर (1996) समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी, सेंसर बोर्ड ने किरदार ‘सीता’ का नाम बदलकर ‘नीता’ करने का अनुरोध किया था.

Credit: social media

फिल्म में कई सीन पर चली कैंची

    लिपस्टिक अंडर माई बुर्का (2017), महिलाओं की इच्छाओं और स्वतंत्रता के बारे में एक फिल्म है.

Credit: social media

16 कट लगे

    FCAT से अपील करने और 16 कट लगाने के बाद, फिल्म को आखिरकार 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया.

Credit: social media

कई फिल्मों को करना पड़ा लड़ाई का सामना

    कई अन्य फिल्मों को सेंसर बोर्ड के साथ इसी तरह की लड़ाई का सामना करना पड़ा है.

Credit: social media
More Stories