फिजिक्स की क्लास में अपनी केमिस्ट्री बनाने में लगे थे आयुष्मान खुराना
करियर की शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने रेडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: insta/tahirakashyap
वीडियो जॉकी
रेडियो के बाद आयुष्मान ने टेलीविजन पर वीडियो जॉकी का काम भी किया.
Credit: insta/tahirakashyap
पहली फिल्म
फाइनली साल 2012 में आयुष्मान को उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' मिली.
Credit: insta/tahirakashyap
आयुष्मान का प्यार
यूं तो आज हर लड़की का दिल आयुष्मान के लिए धड़कता है लेकिन एक्टर तो सिर्फ एक लड़की पर दिल हार बैठे हैं.
Credit: insta/tahirakashyap
ताहिरा कश्यप
आइये जानते है आयुष्मान की पहली मोहब्बत यानी उनकी बीवी ताहिरा कश्यप और उनकी लव-स्टोरी के बारे में.
Credit: insta/tahirakashyap
कहां हुई मुलाकात
आयुष्मान ने 12वीं क्लास में फिजिक्स की कोचिंग में पहली बार ताहिरा को देखा था.
Credit: insta/tahirakashyap
दिल की बात
कोचिंग में ही इन दोनों की दोस्ती हुई, लेकिन आयुष्मान कभी ताहिरा से अपने दिल की बात न कह सके.
Credit: insta/tahirakashyap
दोनों के पेरेंट्स
आयुष्मान और ताहिरा को ये नहीं पता था कि उन दोनों के ही पिता एक ही अखबार की कंपनी में काम करते हैं.
Credit: insta/tahirakashyap
कर दिया इंप्रेस
बाद में एक फैमिली फंक्शन के दौरान आयुष्मान ने गाना गाकर ताहिरा को इंप्रेस कर दिया था.
Credit: insta/tahirakashyap
View More Web Stories