इस तरह Salman khan की 'भाभी' को आशुतोष राणा ने किया इंप्रेस


2023/11/10 15:35:17 IST

57वां जन्मदिन

    इसी लिस्ट में एक नाम शामिल है जो कि आशुतोष राणा का है. आशुतोष राणा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Credit: ________________________

एक्टर का जन्म

    एक्टर का जन्म 10 नवंबर 1967 को गदरवाड़ा में हुआ था. आशुतोष के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.

Credit: ________________________

पर्दे पर खूंखार अवतार

    पर्दे पर खूंखार अवतार में नजर आने वाले आशुतोष राणा असल जिंदगी में काफी शांत स्वभाव के हैं.

Credit: ________________________

2001 में हुई शादी

    एक्टर ने साल 2001 में रेणुका शहाणे से शादी की है और इन्होंने अपनी कविताओं से अदाकारा को इंप्रेस किया.

Credit: ________________________

पहले से रेणुका के फैन है

    आशुतोष राणा रेणुका के बहुत पहले से ही फैन थे और वह उनको काफी पसंद करते थे.

Credit: ________________________

पहली बार लिफ्ट किया था ऑफर

    आशुतोष राणा जब रेणुका से मिले थे तो उन्होंने उन्हें लिफ्ट ऑफर की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया था.

Credit: ________________________

रवि राय से एक्ट्रेस का मिला नंबर

    आशुतोष राणा को रेणुका शहाणे का नंबर डायरेक्टर रवि राय से मिला था. इसके बाद दोनों की बात होनी शुरु हो गई.

Credit: ________________________

दशहरा विश किया

    रेणुका शहाणे का एक रूल है कि वह 10 बजे के बाद कॉल नहीं उठाती है लेकिन जब आशुतोष ने एक्ट्रेस को दशहरा विश किया था तो उन्होंने रिप्लाई की है.

Credit: ________________________

View More Web Stories