कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर!
कौन हैं कुशा?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
Credit: insta/kushakapila
कुशा के पति
हाल ही में कुशा और उनके पति जोरावर सिंह अहलूवालिया के तलाक की खबरें सुर्खियों में आईं.
Credit: insta/kushakapila
अर्जुन संग रिश्ता
तलाक की खबरों के बाद से ही कुशा का नाम बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर संग जुड़ने लगा है.
Credit: insta/kushakapila
मलाइका से ब्रेकअप
वहीं, दूसरी ओर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान के ब्रेकअप की खबरें भी चर्चा में हैं.
Credit: insta/kushakapila
कुशा का रिएक्शन
मलाइका और अर्जुन ने इन खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है लेकिन कुशा का रिएक्शन सामने आया है.
Credit: insta/kushakapila
कुशा का पोस्ट
कुशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, 'रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे खुद का एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा.'
Credit: insta/kushakapila
'मम्मी न पढ़ लें'
इसके आगे कुशा ने लिखा, 'मैं जब भी ये बकवास पढ़ती हूं तो बस प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी ये न पढ़ लें.'
Credit: insta/kushakapila
करण जौहर की पार्टी
बता दें कि करण जौहर की पार्टी में कुशा और अर्जुन को देखा गया था लेकिन मलाइका वहां नहीं थीं.
Credit: insta/kushakapila
वायरल तस्वीर
इसके बाद पार्टी की एक तस्वीर भी सामने आई जिसमें सभी लोग पोज दे रहे हैं और अर्जुन, कुशा की तरफ देख रहे हैं.
Credit: insta/kushakapila
View More Web Stories