जॉर्जिया के साथ डेट पर बेटे अरहान को भी लेकर गए थे अरबाज
अरबाज खान
बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 4 अगस्त पुणे में हुआ था.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
सलमान खान के छोटे भाई
अरबाज अच्छे एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी है. अरबाज खान सलमान खान के छोटे भाई हैं.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
पर्सनल लाइफ
एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
मलाइका अरोड़ा से शादी
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में एक दूसरे से शादी की. दोनों का एक बेटा भी है.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
19 साल बाद तलाक
शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज का रिश्ता टूट गया लेकिन फिर भी दोनों अपने बेटे अरहान की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट
एक दूसरे से अलग होने के बाद मलाइका जहां अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
अरहान की मंजूरी
अरबाज अपने बेटे को काफी ज्यादा प्यार करते हैं इसलिए अपने जीवन का कोई फैसला लेने से पहले बेटे अरहान की मंजूरी जरूर लेते है.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
जॉर्जिया और अरबाज की शादी
जब जॉर्जिया और अरबाज की शादी के खूब चर्चे हो रहे थे तब अरबाज अपने बेटे अरहान को भी डेट पर ले गए थे.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
मीडिया में पोज
अरबाज और जॉर्जिया के साथ अरहान की भी तस्वीरें सामने आई थीं, तीनों ने मीडिया के सामने आकर पोज भी दिया था.
Credit: insta/arbaazkhanofficial
View More Web Stories