लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं 21 साल की अनुष्का
कौन हैं अनुष्का?
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन इंडस्ट्री की यंगेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह कम उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.
Credit: insta/anushkasen0408
टीवी शोज
'बालवीर' और 'झांसी की रानी' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं अनुष्का सेन आज छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
Credit: insta/anushkasen0408
अनुष्का की फिल्में
अनुष्का ने 'एम आई नेक्स्ट' और 'लिहाफ' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वह महज 21 साल की हैं, लेकिन उनका नाम सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है.
Credit: insta/anushkasen0408
लग्जरी लाइफ
छोटी उम्र में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ चुकीं अनुष्का सेन एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनकी नेट वर्थ जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Credit: insta/anushkasen0408
नेट वर्थ
अनुष्का सेन सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का सेन की नेट वर्थ 14 करोड़ रुपये है.
Credit: insta/anushkasen0408
महंगी गाड़ियां
अनुष्का सेन के पास आलीशान घर, महंगी गाड़ियां, लग्जरी बैग्स और शू कलेक्शन हैं, जो उनकी लैविश लाइफ की झलक दिखाता है.
Credit: insta/anushkasen0408
कमाई का जरिया
अनुष्का सेन की कमाई का जरिया एक्टिंग और एड हैं. वह शोज, फिल्मों और इंस्टाग्राम पर एड के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं.
Credit: insta/anushkasen0408
रोहित शेट्टी का शो
आखिरी बार अनुष्का सेन को रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा गया था.
Credit: insta/anushkasen0408
वेब सीरीज
हाल ही में अनुष्का सेन ने अपनी कोरियन वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
Credit: insta/anushkasen0408
View More Web Stories