फिल्मों के लिए पैसे नहीं लेते हैं बॉलीवुड के तीनों खान: अनुराग कश्यप
Priya Singh
2024/07/23 10:37:14 IST
अनुराग कश्यप
बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिसमें अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है.
Credit: Social Mediaअधिक फीस लेने के मुद्दे को उठाया
अनुराग कश्यप ने फिल्मों में अभिनेताओं द्वारा अधिक फीस लेने के मुद्दे को उठाया है.
Credit: Social Mediaतीनों खान की तारीफ की
इसके साथ ही डायरेक्टर ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की अपनी फिल्मों के लिए फीस न लेने की तारीफ की.
Credit: Social Mediaतीनों सुपरस्टार्स पैसे नहीं लेते
अनुराग कश्यप ने बताया कि आजकल के एक्टर्स फिल्मों के लिए इतनी फीस की मांग करते हैं लेकिन हमारे तीन सुपरस्टार्स पैसों की डिमांड नहीं करते हैं. वो हर फिल्म का बैकएंड लेते हैं.
Credit: Social Mediaजीरो फीस पर काम किया
अनुराग कश्यप ने कहा कि मैंने लाइफ में 60% से ज्यादा फिल्मों में जीरो फीस पर काम किया है.
Credit: Social Mediaगैंग्स ऑफ वासेपुर में फीस
डायरेक्टर ने बताया कि उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर में जीरो रुपये फीस थी.
Credit: Social Mediaफिल्म 'महाराजा'
वहीं अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने अभी हाल ही में 'महाराजा' में विलेन की भूमिका निभाई है.
Credit: Social Mediaअनुराग कश्यप की तारीफ
इस फिल्म के लिए अनुराग कश्यप की काफी तारीफ हो रही हैं.
Credit: Social Media