हर कोई मुझे.. 22 साल बाद छलका 'अनुपमा' का दर्द


'अनुपमा' शो

    सीरियल 'अनुपमा' टीवी पर सबसे हिट शो में से एक है. इस शो ने टीआरपी चार्ट में अपनी जगह हमेशा ही टॉप पर रखी है.

Credit: insta/rupaliganguly

'अनुपमा' का किरदार

    इस शो में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया है.

Credit: insta/rupaliganguly

अलग पहचान

    'अनुपमा' शो की वजह से ही आज रुपाली की इंडस्ट्री में अलग पहचान है और हर कोई उन्हें जानता है.

Credit: insta/rupaliganguly

स्ट्रगल के दिन

    हाल ही में हुए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

Credit: insta/rupaliganguly

छलका दर्द

    रुपाली ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि पहले उन्हें अवॉर्ड शोज में साइडलाइन कर दिया जाता था.

Credit: insta/rupaliganguly

करियर के शुरुआत

    करियर के शुरुआती दिनों में किसी ने भी रुपाली गांगुली को भाव नहीं दिया.

Credit: insta/rupaliganguly

हर कोई इग्नोर..

    रुपाली के अनुसार हर कोई उन्हें इग्नोर करता था और किसी भी टीवी शो में लीड के तौर पर काम नहीं देता था.

Credit: insta/rupaliganguly

इंतजार खत्म हुआ

    फाइनली 22 साल बाद रुपाली का इंतजार खत्म हुआ और उन्हें 'अनुपमा' में लीड रोल मिला.

Credit: insta/rupaliganguly

नंबर 1 शो

    रुपाली का शो 'अनुपमा' साल 2020 में ऑनएयर हुआ था और आजतक टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है.

Credit: insta/rupaliganguly

View More Web Stories