ढाई साल तक अंकिता ने सुशांत सिंह का किया था इंतजार लेकिन..
Priya Singh
2023/11/15 12:55:58 IST
बिग बॉस हाउस
शो में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची है जहां दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है.
सुशांत के बारे में बात
अंकिता लोखंडे को कई बार अपने एक्स और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए भी सुना गया है.
ब्रेकअप के बारे में खुलासा
एक्ट्रेस ने एक बार अपने ब्रेकअप के बारे में भी खुलासा किया कि कैसे दोनों के बीच सबकुछ अचानक से हुआ.
एक्ट्रेस ने लिया फैसला
अंकिता लोखंडे ने बताया कि एक रात जब उन्होंने फैसला किया कि उनके घर में दोनों की जो तस्वीरें है उसे हटा देना चाहिए.
अंकिता खूब रोईं
एक्ट्रेस ने अपनी मां से कहा कि सारी फोटो हटा दें और अंकिता अपने कैमरे में चली गई.
मां ने सारी तस्वीरें फाड़ दी
अंकिता उस दिन काफी ज्यादा रोईं और उनकी मां ने सारी तस्वीरों को फाड़ दिया था.
6 महीने किया इंतजार
अदाकारा ने उसके बाद सुशांत का 6 महीने इंतजार किया उसके बाद उन्हें विक्की जैन मिले.
अंकिता-विक्की की शादी
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से साल 2021 में शादी की और उसके बाद वह अपनी लाइफ को खुशी से जी रही हैं.