अंजना सिंह की शादी और धोखे की कहानी
भोजपुरी एक्ट्रेस
अंजना सिंह भोजपुरी की एक जानी-मानी अदाकारा है. पिछले कई सालों से वो अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन करती आ रही हैं.
Credit: insta/anjana_singh_
अंजना का बर्थडे
7 अगस्त 2023 को अंजना सिंह अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि पर्दे पर हमेशा हंसने-खिलखिलाने अंजना ने असल जिंदगी में काफी दर्द झेला है.
Credit: insta/anjana_singh_
अंजना का जन्म
अंजना का जन्म भले ही उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से हुई.
Credit: insta/anjana_singh_
पहली नौकरी
अंजना को पहली नौकरी होस्टिंग की मिली थी, जो फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़ी हुई थी. तब अंजना को 35 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती थी.
Credit: insta/anjana_singh_
अंजना की फिल्म
प्रॉडक्शन में काम करने के बाद अंजना ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. अंजना ने फाइनली फिल्म 'एक और फौलाद' से अपने करियर की शुरुआत की.
Credit: insta/anjana_singh_
बनाया रिकॉर्ड
अंजना की कामयाबी का आलम यह रहा कि डेब्यू के दो साल में ही उन्होंने 24 फिल्में साइन कर लीं, जो आज भी एक रिकॉर्ड है.
Credit: insta/anjana_singh_
सभी के साथ किया काम
अंजना रवि किशन से लेकर निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी जैसे सभी कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.
Credit: insta/anjana_singh_
अंजना की शादी
बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं से लोगों का दिल लूटने में माहिर अंजना को निजी जिंदगी में सिर्फ धोखे मिले हैं. दरअसल, अंजना ने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की थी.
Credit: insta/anjana_singh_
अंजना का तलाक
इस शादी से अंजना ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अदिति रखा. हालांकि, बाद में यश ने अंजना से रिश्ता तोड़ एक्ट्रेस निधि झा से शादी कर ली.
Credit: insta/anjana_singh_
View More Web Stories