46 साल में भी कहर ढाती हैं 'अंगूरी भाभी'


सही पकड़े है..

    सही पकड़े है.. अब ये सुनते ही आपके दिमाग में एक नाम आएगा जो कि अंगूरी भाभी का है.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

अंगूरी भाभी

    अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली है.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

शिल्पा शिंदे

    शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी से घर-घर में छा गई थी. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

एक्ट्रेस का जन्म

    अदाकारा आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

खूबसूरत अभिनेत्री

    शिल्पा शिंदे टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ यह एक खूबसूरत अभिनेत्री भी है.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

अंगूरी मनमोहन तिवारी

    शिल्पा के भाभी जी घर पर हैं! में अंगूरी मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

साल 2017

    साल 2017 में शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में भाग लिया और इस शो को जीतकर इसकी विजेता बनीं.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

'पटेल की पंजाबी शादी'

    शिल्पा शिंदे 'पटेल की पंजाबी शादी' फिल्म में दिखाई दे चुकी है. इस फिल्म में इनके रोल को पसंद किया गया था.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

अन्य शोज

    इन सब के अलावा शिल्पा कई अन्य शोज में भी दिखाई दे चुकी है, जिसमें चिड़िया घर भी शामिल है.

Credit: insta/shilpa_shinde_official

View More Web Stories