इस एक्ट्रेस को कभी माचिस की तीली बुलाते थे लोग, अब Hotness Overloaded
'ड्रीम गर्ल 2'
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं.
Credit: insta/ananyapanday
चंकी पांडे की बेटी
चंकी पांडे की बेटी ने अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.
Credit: insta/ananyapanday
सफर आसान नहीं था
हालांकि, स्टार किड होने के बावजूद अनन्या पांडे के लिए ये सफर आसान नहीं था.
Credit: insta/ananyapanday
स्कूल लाइफ के किस्से
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपनी स्कूल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से सुनाए हैं.
Credit: insta/ananyapanday
बॉडी शेमिंग
अनन्या ने बताया कि वो स्कूल में बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं.
Credit: insta/ananyapanday
अनन्या का वजन
अनन्या अपने टीनेज में काफी पतली थीं. उन्होंने बताया कि तब उनका वजन महज 47 किलो था.
Credit: insta/ananyapanday
माचिस की तीली
यही कारण है कि अनन्या के क्लासमेट्स उन्हें माचिस की तीली कहकर चिढ़ाया करते थे.
Credit: insta/ananyapanday
सेल्फ डाउट
अनन्या के अनुसार उन्हें आजतक अपेन फिलिकैलिटिी को लेकर सेल्फ डाउट होता है.
Credit: insta/ananyapanday
अनन्या का फीगर
हालांकि, आज अनन्या की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके फीगर के लोग दीवाने हैं.
Credit: insta/ananyapanday
View More Web Stories