दुल्हन के जोड़े में पोज देती नजर आईं अनन्या पांडे


अनन्या पांडे

    अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर लाल जोड़े में अपनी बेहतरीन फोटो साझा की है.

Credit: insta/ananyapanday

रेड लहंगा

    अदाकारा इसमें रेड लहंगे के साथ ज्वैलरी और हाथों में मेंहदी लगाए दिख रही हैं.

Credit: insta/ananyapanday

ड्रीम गर्ल-2

    अनन्या की यह तस्वीरें ड्रीम गर्ल-2 की है जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ शादी का एक सीन किया है जिस दौरान यह लहंगा कैरी किया है.

Credit: insta/ananyapanday

सोशल मीडिया

    अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है.

Credit: insta/ananyapanday

फैंस लुटाते हैं प्यार

    अभिनेत्री की फोटो पर फैंस काफी प्यार लुटाते है और वह उनकी हर एक शानदार तस्वीरें साझा करते है.

Credit: insta/ananyapanday

फैंस ने किया पसंद

    अनन्या पांडे अभी हाल ही में ड्रीम गर्ल-2 में दिखाई दी थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था.

Credit: insta/ananyapanday

शानदार एक्टिंग

    इस फिल्म में अनन्या ने शानदार एक्टिंग की है और हर कोई इनकी सराहना भी कर रहा है.

Credit: insta/ananyapanday

100 करोड़

    अदाकारा की फिल्म 100 करोड़ के आसपास पहुंच गई है और जल्द ही वह इस क्लब में एंट्री कर सकती है.

Credit: insta/ananyapanday

लव लाइफ

    अनन्या के लव लाइफ की बात करें तो वह आदित्य राव कपूर को डेट कर रही है. दोनों को साथ में कई बार देखा गया है.

Credit: insta/ananyapanday

View More Web Stories