अनन्या पांडे की अपकमिंग सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर हुआ रिलीज
India Daily Live
2024/08/20 14:40:32 IST
कॉल मी बे
अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'कॉल मी बे' का फैंस को काफी इंतजार था.
Credit: Social Mediaकब होगी रिलीज
अनन्या की ये सीरीज 6 सितंबर को Prime Video रिलीज होने वाली है.
Credit: Social Mediaकितने एपिसोड की है सीरीज
कॉल मी बे के 8 एपिसोड है जो कि आपको काफी गुदगुदाने वाला है.
Credit: Social Mediaफिल्म की कहानी
अदाकारा की ये सीरीज बेला चौधरी, उर्फ बे के जीवन पर आधारित है जो कि एयरेस से लेकर एक हसलर बनने तक की कहानी को दिखाता है.
Credit: Social Mediaवेब सीरीज की कास्ट
अनन्या पांडे के अलावा, इस सीरीज में वीर दास, गुरफतेह पीरज़ादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफ़री, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
Credit: Social Mediaयूजर्स ने दिए रिएक्शन
ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Credit: Social Mediaएक यूजर ने लिखा
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इसमें अनन्या का अलग रूप देखने को मिल रहा है.
Credit: Social Mediaअनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि अभी हाल ही में अनन्या पांडे को 'खो गए हम कहां' और 'ड्रीम गर्ल-2' में देखा गया था.
Credit: Social Media