लिव-इन में रहते वक्त ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये हसीनाएं
Priya Singh
2024/02/06 17:04:41 IST
UCC बिल पेश
उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पेश कर दिया गया है. अब इसको लेकर विधानसभा में चर्चा होनी है जिसके बाद इस पर वोटिंग होगी.
लिव-इन की चर्चा
ऐसे में हर तरफ लिव-इन की चर्चा हो रही है.
मां बनीं
अब हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहीं और मां बनीं लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा.
कौन सी एक्ट्रेसेस
चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी एक्ट्रेसेस हैं.
ईशा शरवानी
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस ईशा शरवानी जो कि अपने बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहती थीं और प्रेग्नेंट हो गईं थी, अब अभिनेत्री अकेले बच्चे को पाल रही हैं.
माही गिल
मशहूर एक्ट्रेस माही गिल भी लिव-इन में रहने के बाद ही मां बनी थीं. माही अब अकेले अपनी बेटी को पाल रही हैं.
एमी जैक्सन
एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ लिव इन रहती थीं. इसके बाद एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थीं.
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता भी वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ लिव-इन में रही थीं और इनसे इन्हें एक बेटी हुई है.
कल्कि इजराइली
एक्ट्रेस कल्कि इजराइली गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रहती हैं और इनका एक बच्चा भी है लेकिन दोनों ने अब तक शादी नहीं की है.