जब इस हरकत पर अमिताभ ने जड़ दिया था रेखा को जोरदार थप्पड़, वजह है चौंकाने वाली
Antima Pal
2025/04/01 18:52:28 IST
रेखा और बिग बी के इश्क के रहे खूब चर्चे
अमिताभ और रेखा के रोमांटिक किस्से लोगों के बीच खूब चर्चा में रहे.
Credit: Social Mediaदोनों ने कभी नहीं स्वीकार किया रिश्ता
हालांकि दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया.
Credit: Social Mediaएक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे रेखा-अमिताभ
इस खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी के बारे में कहा जाता है कि वे एक-दूसरे के बहुत करीब थे.
Credit: Social Mediaशादी करने के लिए तैयार थे बिग बी!
कथित तौर पर अपने रिश्ते की शुरुआत में अमिताभ रेखा के साथ घर बसाने के लिए तैयार थे.
Credit: Social Mediaएक घटना ने पैदा कर दी कड़वाहट
हालांकि एक घटना ने दोनों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी.
Credit: Social Mediaईरानी डांसर के साथ फैली थी बिग बी के रिश्ते की अफवाह
80 के दशक में अमिताभ बच्चन और ईरानी डांसर नेली फिल्म ‘लावारिस’ की शूटिंग कर रहे थे.
Credit: Social Mediaफिल्म के सेट पर पहुंच गई थी रेखा
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और नेली के बीच कथित तौर पर करीबी रिश्ते बन गए थे और यह खबर रेखा तक पहुंच गई थी.
Credit: Social Mediaरेखा ने सरेआम बिग बी से पूछे थे कई सवाल
रेखा सीधे लावारिस के सेट पर पहुंच गई थी और उन्होंने अमिताभ से पूछा कि क्या वह जो सुन रही हैं वह सच है?
Credit: Social Mediaगुस्से में आकर अमिताभ बच्चन ने जड़ा था तमाचा
फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई, बहस के दौरान अमिताभ ने रेखा को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद उनके रिश्ते में काफी खटास आ गई थी.
Credit: Social Media