जब इस हरकत पर अमिताभ ने जड़ दिया था रेखा को जोरदार थप्पड़, वजह है चौंकाने वाली


Antima Pal
2025/04/01 18:52:28 IST

रेखा और बिग बी के इश्क के रहे खूब चर्चे

    अमिताभ और रेखा के रोमांटिक किस्से लोगों के बीच खूब चर्चा में रहे.

Credit: Social Media

दोनों ने कभी नहीं स्वीकार किया रिश्ता

    हालांकि दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया.

Credit: Social Media

एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे रेखा-अमिताभ

    इस खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी के बारे में कहा जाता है कि वे एक-दूसरे के बहुत करीब थे.

Credit: Social Media

शादी करने के लिए तैयार थे बिग बी!

    कथित तौर पर अपने रिश्ते की शुरुआत में अमिताभ रेखा के साथ घर बसाने के लिए तैयार थे.

Credit: Social Media

एक घटना ने पैदा कर दी कड़वाहट

    हालांकि एक घटना ने दोनों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी.

Credit: Social Media

ईरानी डांसर के साथ फैली थी बिग बी के रिश्ते की अफवाह

    80 के दशक में अमिताभ बच्चन और ईरानी डांसर नेली फिल्म ‘लावारिस’ की शूटिंग कर रहे थे.

Credit: Social Media

फिल्म के सेट पर पहुंच गई थी रेखा

    फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और नेली के बीच कथित तौर पर करीबी रिश्ते बन गए थे और यह खबर रेखा तक पहुंच गई थी.

Credit: Social Media

रेखा ने सरेआम बिग बी से पूछे थे कई सवाल

    रेखा सीधे लावारिस के सेट पर पहुंच गई थी और उन्होंने अमिताभ से पूछा कि क्या वह जो सुन रही हैं वह सच है?

Credit: Social Media

गुस्से में आकर अमिताभ बच्चन ने जड़ा था तमाचा

    फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई, बहस के दौरान अमिताभ ने रेखा को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद उनके रिश्ते में काफी खटास आ गई थी.

Credit: Social Media
More Stories