.. तो इस वजह से हमेशा अपनी जेब में हाथ रखते हैं अमिताभ बच्चन
केबीसी 15
'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 इन दिनों काफी चर्चा में है. इस सीजन को अपना पहला करोड़पति भी मिल चुका है.
मजेदार सवाल
हाल ही के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट इशिता गोयल के आगे एक सवाल आया कि कौन का जानवर अपने शिकार को जीभ से पकड़ता है.
बचपन का किस्सा
इस सवाल को देखते ही अमिताभ बच्चन को अपने बचपन का एक किस्सा याद आ गया.
अमिताभ का परिवार
अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वो छोटे थो तो पूरे परिवार के साथ इलाहाबाद में रहते थे.
गर्मियों के दिन
बिग बी ने आगे बताया कि गर्मियों के दिनों में उनका पूरा परिवार घर के बाहर सोया करता था.
मेंढक हाथ में आया
एक्टर ने कहा, 'मेरा हाथ बिस्तर से जैसे ही बाहर गया, एक मेंढक हाथ में आ गया. मेंढक को लगा कि मैं उसका शिकार हूं तो उसने जीभ बाहर निकाल दी.'
मिला ज्ञान
उस दिन अमिताभ बच्चन को पता चला कि मेंढक को कुछ खाना होता है तो वो अपनी जीभ बाहर करते हैं.
जेब में हाथ
अमिताभ के अनुसार उस दिन के बाद से ही वो अपना हाथ हमेशा जेब में रखते हैं और कभी बाहर नहीं निकालते.
हंस पड़े लोग
अमिताभ के बचपन का ये फनी किस्सा सुन सेट पर मौजूद हर कोई खिलखिलाकर हंस पड़ा.
View More Web Stories