अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया मांस-मछली, यहां जानें क्यों ?
KBC -15
KBC -15 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने बात करते हुए अपने खाने के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा की.
Credit: ________________________
बिग बी
सेट पर आए कंटेस्टेंट के पूछने पर बिग बी ने बताया कि वो नाश्ता नहीं करते हैं.
Credit: ________________________
नाश्ता
चुकि वो प्रोग्राम सुबह ही शूट करते हैं इस वजह से उनका नाश्ता सेट पर आए दर्शकों की तालियों से पूरा होता है.
Credit: ________________________
दूध पाक
अमिताभ बच्चन को गुजराती डिश दूध पाक बहुत पसंद है.
Credit: ________________________
कटहल, कद्दू, करेला
वहीं एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें कटहल, कद्दू, करेला और लौकी पसंद नहीं है.
Credit: ________________________
मोमोज
साथ ही उनको मोमोज भी पसंद नहीं है.
Credit: ________________________
जया बच्चन
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन को मछली बहुत पसंद था. जिस वजह से वो भी बहुत चाव से खाते थे.
Credit: ________________________
स्वास्थ्य कारण
हालांकि अब वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से नॉन-वेज, मिठाई, चावल और पान खाना पूरी तरह से छोड़ चुके हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories