अमीषा पटेल ने अपने मैनेजर पर लगाए ये गंभीर आरोप
'गदर 2'
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर 2' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: insta/ameeshapatel9
500 करोड़ के पार
अमीषा की इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है.
Credit: insta/ameeshapatel9
गंभीर आरोप
'गदर 2' एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपने मैनेजर में कई गंभीर आरोप लगाए.
Credit: insta/ameeshapatel9
प्रड्यूसर्स डरते हैं
अमीषा के अनुसार इंडस्ट्री के कई बड़े प्रड्यूसर्स उन्हें फिल्म ऑफर करने से डरते हैं.
Credit: insta/ameeshapatel9
मैनेजर पर आरोप
अमीषा ने अपने मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से कई बड़े फिल्म मेकर्स की फिल्में उनके हाथ से निकल गईं.
Credit: insta/ameeshapatel9
सबसे बड़ा पछतावा
अमीषा को संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं कर पाने का भी बेहद पछतावा होता है.
Credit: insta/ameeshapatel9
दोषी करार दिया
अमीषा ने संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला और यशराज की फिल्में गंवाने के लिए भी अपने मैनेजर को दोषी करार दिया है.
Credit: insta/ameeshapatel9
भंसाली की फिल्म
अमीषा ने इंटरव्यू में कहा, 'एक बहुत अच्छे प्रोजेक्ट के लिए बातचीत चल रही थी. उस समय मेरे मैनेजर और मिस्टर भंसाली की आपस में नहीं बन रही थी.'
Credit: insta/ameeshapatel9
एक्ट्रेस का खुलासा
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो उस मैनेजर से अलग हुईं तो भंसाली ने कहा कि कई ऐसे पल थे जब वो एक साथ काम करना चाहते थे, लेकिन मैनेजर की वजह से नहीं किया.
Credit: insta/ameeshapatel9
View More Web Stories