जब बीवी से सरेआम ऐसा काम करवाने के लिए अक्षय को मांगनी पड़ी थी माफी
अक्षय के विवाद
बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार कई दफा विवादों में घिर चुके हैं.
Credit: insta/akshaykumar
अक्षय की बीवी
एक दफा अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से ऐसा कुछ करवाया था कि जिसके बाद दोनों को विवादों का सामना करना पड़ा था.
Credit: insta/akshaykumar
माफी मांगनी पड़ी
मामला इतना विवादित था कि एक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे और उन्हें अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी. चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला.
Credit: insta/akshaykumar
रैंप वॉक
दरअसल, साल 2009 में अक्षय कुमार किसी फैशन शो में रैंप वॉक कर रहे थे.
Credit: insta/akshaykumar
ट्विंकल खन्ना
वहीं फ्रंट रो में रैंप के नीचे अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना मौजूद थीं, जो उन्हें हौसला दे रही थीं.
Credit: insta/akshaykumar
जींस का बटन
इस दौरान एक्टर ने जींस और टी- शर्ट पहन रखी थी. एकाएक अक्षय स्टेज से नीचे आए और ट्विंकल से उनकी जींस का बटन खोलने के लिए कहा.
Credit: insta/akshaykumar
शर्म आई थी
ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण के शो में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि पहले तो उन्हें शर्म आई थी लेकिन बाद में वो राजी हो गई थीं.
Credit: insta/akshaykumar
अश्लीलता के आरोप
इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ था. दोनों मियां-बीवी के ऊपर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे थे.
Credit: insta/akshaykumar
500 रुपये जुर्माना
कॉफी विद करण में ट्विंकल ने ये भी बताया था कि इस घटना के बाद उनके घर पुलिस आई और फिर बेल के लिए 500 रुपये देने पड़े थे. साथ ही अक्षय और ट्विंकल ने अपनी उस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी.
Credit: insta/akshaykumar
View More Web Stories