अक्षय कुमार के करियर की ये थी सबसे वाहियात फिल्म! मिला था बी-ग्रेड
Antima Pal
2025/04/09 16:58:51 IST
अक्षय ने दी कई हिट और फ्लॉप फिल्में
एक्टर ने हिट से लेकर फ्लॉप तक हर तरह की फिल्मों का स्वाद चखा है.
Credit: Social Media 'सौगंध' से की करियर की शुरुआत
एक्शन अभिनेता ने 1991 में 'सौगंध' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
Credit: Social Media फिल्म 'खिलाड़ी' से मिली पहचान
उन्हें पहली बार उनकी एक्शन फिल्म 'खिलाड़ी' से पहचान मिली और उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' का नाम दिया गया.
Credit: social mediaपंजाबी परिवार में हुआ जन्म
अभिनेता का जन्म पुरानी दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
Credit: social mediaफैंस को आती है हर फिल्म पसंद
अक्षय कुमार की हर फिल्म उनके फैंस को पसंद आती है.
Credit: Social Media 'मिस्टर बॉन्ड' थी सबसे वाहियात फिल्म
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके करियर की सबसे वाहियात फिल्म 'मिस्टर बॉन्ड' थी.
Credit: Social Media मिला था बी ग्रेड
अक्षय कुमार की इस फिल्म को बी ग्रेड फिल्म का टैग मिला था.
Credit: Social Media आखिरी बार 'स्काई फोर्स' में आए थे नजर
अभिनेता को आखिरी बार 'स्काई फोर्स' में देखा गया था.
Credit: Social Media 'केसरी 2' में आएंगे नजर
अब जल्द ही एक्टर 'केसरी 2' से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं.
Credit: Social Media