आलिया, दीपिका समेत इन एक्ट्रेस का ओल्ड-यंग वर्जन नहीं देखा तो क्या देखा?
Babli Rautela
2025/04/07 16:06:55 IST
दीपिका की सुंदरता
दीपिका का उम्रदराज रूप देख फैंस ने कहा, 'वह अपनी बेटी दुआ के साथ शानदार लगती हैं.'
Credit: Instagramअनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को पहचानना मुश्किल है, फैंस को लगता है कि वह इससे ज्यादा सुंदर लगेंगी.
Credit: Instagramअनन्या पांडे
अनन्या पांडे के AI एडिट सबसे शानदार हैं क्योंकि वह दोनों ही वर्जन में समान रूप से प्यारी लग रही हैं.
Credit: Instagramविद्या बालन
फैंस विद्या बालन की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, और उन्हें दोनों ही वर्जन में शानदार कह रहे थे
Credit: Instagramआलिया भट्ट
आलिया भट्ट के बच्चे के वर्जन ने सभी को हैरान कर दिया और एक फैंस को तो यह भी लगा कि बूढ़ी आलिया माधुरी दीक्षित जैसी दिखती हैं.
Credit: Instagramकरीना कपूर
करीना कपूर दो बेटों की मां हैं, लेकिन AI ने उन्हें एक लड़की की मां होने की झलक दिखाई है और फैंस को लगता है कि वह अपने पुराने वर्जन में ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagramश्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर के AI एडिट को देखकर फैंस दंग रह गए और उनमें से एक को लगा कि उनका पुराना रूप उनकी मां पद्मिनी कोल्हापुरी जैसा लग रहा है.
Credit: Instagramपरिणीति चोपड़ा
कुछ लोगों को पुरानी परिणीति वहीदा रहमान जैसी लग रही थीं, तो कुछ को लगा कि वह शर्मिला टैगोर जैसी लग रही हैं. हालांकि, तस्वीर बेहद प्यारी है.
Credit: Instagram