सीमा हैदर की लव-स्टोरी 'कराची टू नोएडा' में ये एक्टर बनेगा 'लप्पू सा सचिन'


सीमा की लव-स्टोरी

    सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भाग आई सीमा हैदर और उसकी लव-स्टोरी से भला कौन वाकिफ नहीं है.

Credit: insta/aditya_raghav29

'कराची टू नोएडा'

    इनकी लव-स्टोरी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' भी इन दिनों काफी चर्चा में है.

Credit: insta/aditya_raghav29

फिल्म के कास्ट

    अब इस फिल्म के कास्ट और रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है.

Credit: insta/aditya_raghav29

फरहीन फलक

    अमित जानी की इस फिल्म में सीमा का किरदार एक्ट्रेस फरहीन फलक निभा रही हैं.

Credit: insta/aditya_raghav29

सचिन का किरदार

    वहीं फिल्म में 'लप्पू से सचिन' का किरदार आदि राघव निभाते नजर आएंगे.

Credit: insta/aditya_raghav29

कौन हैं आदि?

    आदि राघव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिसने इंस्टाग्राम हैंडल पर 1 लाख 74 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Credit: insta/aditya_raghav29

आदि की तस्वीरें

    आदि के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके रील्स और तस्वीरों पर काफी लाइक्स आते हैं.

Credit: insta/aditya_raghav29

फैंस की एक्साइटमेंट

    आदि को इस फिल्म में सचिन के रोल में देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

Credit: insta/aditya_raghav29

रिलीज डेट

    बात करें फिल्म की तो 'कराची टू नोएडा' 26 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Credit: insta/aditya_raghav29

View More Web Stories