महज 15 रुपए की साड़ी पहने नजर आई करोड़पति एक्ट्रेस, जानें वजह


Sagar Bhardwaj
2024/04/03 20:50:44 IST

अदा की कहर ढाती अदाएं

    'द केरला स्टोरी' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी बंटोरने वाली अदा शर्मा ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रखा है.

Credit: Instagram

अदा का फैशन सेंस कमाल

    स्क्रीन पर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अदा अपने फैशन सेंस के कारण भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

Credit: Instagram

जब करोड़पति एक्ट्रेस ने पहनी 15 रुपए की साड़ी

    हालांकि जब करोड़ों में खेलने वाली कोई एक्ट्रेस 15 रुपए की साड़ी पहने तो फैंस तो चौंकेंगे ही.

Credit: Instagram

साड़ी ने खींचा लोगों का ध्यान

    जी हां ठीक सुना आपने. अदा शर्मा हाल ही में एक इंवेंट में बेहद सादे कपड़े में पहुंचीं. उन्होंने पीच कलर की साड़ी पहन रखी थी जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी.

Credit: Instagram

बताया 15 रुपए है कीमत

    अदा ने पैपराजी को बताया कि उनकी साड़ी की कीमत मात्र 15 रुपए है.

Credit: Instagram

साड़ी से है इमोशनल टच

    हालांकि अदा ने बताया कि यह उनकी नानी की साड़ी है. उनकी नानी ने सालों पहले इस साड़ी को मात्र 15 रुपए में खरीदा था.

Credit: Instagram

मेरे लिये यह बेशकीमती

    उन्होंने कहा कि यह साड़ी उनकी नानी की साड़ी है इसलिए उनके लिए बेशकीमती है.

Credit: Google

अदा वर्क फ्रंट

    हाल ही में अदा फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी में नजर आई थीं. हालांकि उनकी यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी.

Credit: Instagram
More Stories