इस मामले में आगे निकले वरुण धवन, 2024 में करेंगे धमाका


Manish Pandey
2024/02/11 12:39:02 IST

वरुण करेंगे बड़ा धमका

    2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना करियर शुरू करने वाले वरुण धवन 2024 में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं.

Credit: Instagram

इस साल रिलीज होंगी 5-7 फिल्म

    इस साल उनकी 5-7 फिल्में और एक वेब सीरीज भी रिलीज होगी.

Credit: Instagram

इस मामले में निकले सबसे आगे

    ऐसे में वह फिल्मों और वेब सीरीज की संख्या के मामले में बाकी सितारों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

Credit: Instagram

पिछले साल आई केवल 1 फिल्म

    पिछले साल वरुण धवन की केवल बवाल फिल्म ही रिलीज हुई थी, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

Credit: Instagram

बेबी जॉन में आएंगे नजर

    वरुण अब 31 मई को रिलीज होने वाली निर्माता एटली की फिल्म बेबी जॉन में दिखाई देंगे.

Credit: Instagram

सिटाडेल में भी दिखेंगे

    वरुण 2023 में आई अमेरिकी वेब सीरीज सिटाडेल के हिंदी वर्जन में भी दिखाई देंगे. जिसमें उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अहम भूमिका में होंगे.

Credit: Instagram

सामंथा रुथ प्रभु के साथ पहली बार दिखेंगे

    सिटाडेल के जरिए पहली बार परदे पर वरुण और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी दिखने वाली है.

Credit: Instagram

पिता के साथ करेंगे एक फिल्म

    2024 में वह अपने पिता डेविड धवन की एक फिल्म की भी शूटिंग करेंगे. इस फिल्में जाह्नवी कपूर भी दिखाई देंगी.

Credit: Instagram

वरुण की झोली में कई सीक्वल

    रिपोर्ट के अनुसार, वरुण नो एंट्री, भेड़िया जैसी फिल्मों के सीक्वल में भी नजर आएंगे.

Credit: Instagram
More Stories