'आलिया भट्ट को KISS करना है बोरिंग'
Mohit Tiwari
2024/02/10 18:24:40 IST
एक अभिनेता ने कही ये बात
आलिया की डेब्यू फिल्म में उनके साथ काम करने वाले एक अभिनेता ने बताया कि उन्हें आलिया के साथ किस करना काफी बोरिंग लगा.
Credit: instagram/aliaabhatt करण जौहर की फिल्म से किया था डेब्यू
आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ का ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Credit: instagram/aliaabhattएक्टर की भी थी पहली फिल्म
यह उस एक्टर की भी पहली फिल्म थी.
Credit: instagram/aliaabhattकौन हैं ये एक्टर?
इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा है. उन्होंने और वरुण धवन ने भी ‘स्टूडेंट ऑफ का ईयर’ से डेब्यू किया था.
Credit: instagram/sidmalhotraसुपरहिट थी फिल्म
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
Credit: instagram/sidmalhotraइंटरव्यू में कही ये बात
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया कि आलिया के साथ किसिंग सीन का रिहर्सल काफी अजीब था.
Credit: instagram/sidmalhotraहर चीज का रखा जा रहा था ध्यान
सीन के रिहर्सल में सिर, लिप्स और नाक के एंगल आदि का काफी ध्यान रखा जा रहा था.
Credit: instagram/sidmalhotraकुछ देर बाद हो गया बोरिंग
उन्होंने कहा यह रिहर्सल कुछ देर बाद काफी बोरिंग हो गया था.
Credit: instagram/sidmalhotraइनको करना चाहते हैं किस
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वे दीपिका पादुकोण को ऑनस्क्रीन किस जरूर करना चाहेंगे.
Credit: instagram/sidmalhotra