'आलिया भट्ट को KISS करना है बोरिंग'


Mohit Tiwari
2024/02/10 18:24:40 IST

एक अभिनेता ने कही ये बात

    आलिया की डेब्यू फिल्म में उनके साथ काम करने वाले एक अभिनेता ने बताया कि उन्हें आलिया के साथ किस करना काफी बोरिंग लगा.

Credit: instagram/aliaabhatt

करण जौहर की फिल्म से किया था डेब्यू

    आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ का ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: instagram/aliaabhatt

एक्टर की भी थी पहली फिल्म

    यह उस एक्टर की भी पहली फिल्म थी.

Credit: instagram/aliaabhatt

कौन हैं ये एक्टर?

    इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा है. उन्होंने और वरुण धवन ने भी ‘स्टूडेंट ऑफ का ईयर’ से डेब्यू किया था.

Credit: instagram/sidmalhotra

सुपरहिट थी फिल्म

    यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.

Credit: instagram/sidmalhotra

इंटरव्यू में कही ये बात

    सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया कि आलिया के साथ किसिंग सीन का रिहर्सल काफी अजीब था.

Credit: instagram/sidmalhotra

हर चीज का रखा जा रहा था ध्यान

    सीन के रिहर्सल में सिर, लिप्स और नाक के एंगल आदि का काफी ध्यान रखा जा रहा था.

Credit: instagram/sidmalhotra

कुछ देर बाद हो गया बोरिंग

    उन्होंने कहा यह रिहर्सल कुछ देर बाद काफी बोरिंग हो गया था.

Credit: instagram/sidmalhotra

इनको करना चाहते हैं किस

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वे दीपिका पादुकोण को ऑनस्क्रीन किस जरूर करना चाहेंगे.

Credit: instagram/sidmalhotra
More Stories