'तुम केवल IPL में चौके-छक्के मार सकते हो, जहां हर मैच...', एक्टर का फूटा गुस्सा


Sagar Bhardwaj
2023/11/20 18:24:48 IST

    ऑस्टेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्वकप पर कब्जा जमाया.

    भारत की शर्मनाक हार पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी बुरी तरह आहत हैं.

    इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी भारत की करारी हार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

    केआरके ने लिखा- विराट, रोहित, सूर्या तुम केवल ipl में चौके-छक्के मार सकते हो, जहां हर मैच फिक्स होता है.

    उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

    बता दें कि भारत ने विश्वकप फाइनल में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे.

    वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

More Stories