'तुम केवल IPL में चौके-छक्के मार सकते हो, जहां हर मैच...', एक्टर का फूटा गुस्सा
ऑस्टेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्वकप पर कब्जा जमाया.
Credit: _____________________
भारत की शर्मनाक हार पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी बुरी तरह आहत हैं.
Credit: _____________________
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी भारत की करारी हार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Credit: _____________________
केआरके ने लिखा- विराट, रोहित, सूर्या तुम केवल ipl में चौके-छक्के मार सकते हो, जहां हर मैच फिक्स होता है.
Credit: _____________________
उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.
Credit: _____________________
बता दें कि भारत ने विश्वकप फाइनल में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे.
Credit: _____________________
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Credit: _____________________
View More Web Stories