आमिर खान से कितनी छोटी है नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?
Babli Rautela
2025/04/13 12:13:47 IST
परफेक्शनिस्ट की नई शुरुआत
आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ में एक कॉमेडी फेस्टिवल में शिरकत की.
Credit: Social Mediaहाथों में हाथ
काला कुर्ता-पायजामा पहने आमिर और साड़ी में सजी गौरी ने पैपराजी का ध्यान खींचा.
Credit: Social Media60वें जन्मदिन पर खास ऐलान
मार्च 2025 में आमिर ने गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में दुनिया से मिलवाया.
Credit: Social Media14 साल का उम्र का फासला
60 साल के आमिर और 46 साल की गौरी के बीच उम्र में 14 साल का अंतर है.
Credit: Social Media25 साल पुराना रिश्ता
आमिर ने बताया कि वह और गौरी एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं.
Credit: Social Mediaलिव-इन रिलेशनशिप की शुरुआत
डेढ़ साल पहले मुंबई में संयोगवश मिलने के बाद दोनों ने साथ रहना शुरू किया.
Credit: Social Mediaगौरी का बैकग्राउंड
बैंगलोर की रहने वाली गौरी पहले से जुड़वां बच्चों की मां हैं.
Credit: Social Mediaआमिर की पिछली शादियां
आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में और दूसरी किरण राव से 2005 में हुई थी.
Credit: Social Mediaतलाक के बाद नया अध्याय
2021 में किरण से तलाक के बाद आमिर ने गौरी के साथ नई प्रेम कहानी शुरू की.
Credit: Social Media