17 की उम्र में टीचर को ही दिल दे बैठी थी आमिर खान की लाडली, रखा सीक्रेट नाम
आमिर की बेटी
आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: insta/khan.ira
आइया के मंगेतर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइरा 3 अक्टूबर को अपने मंगेतर नुपूर शिखरे संग सात फेरे लेने वाली हैं.
Credit: insta/khan.ira
टीचर से प्यार
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर आइरा अपने टीचर से प्यार कर बैठी थीं.
Credit: insta/khan.ira
17 साल की आइरा
जी हां, आइरा तब महज 17 साल की थीं जब उन्हें अपने फिटनेस ट्रेनर से ही प्यार हो गया था.
Credit: insta/khan.ira
मंगेतर नुपूर
हालांकि, आइरा का वो ट्रेनर कोई और नहीं उनके मंगेतर नुपूर शिखरे ही हैं.
Credit: insta/khan.ira
कैसे हुई शुरुआत
नुपूर, आइरा को जिम में ट्रेनिंग दिया करते थे. देखते ही देखते इनके बीच दोस्ती हुई और फिर मोहब्बत की शुरुआत हो गई.
Credit: insta/khan.ira
निकनेम
बेहद कम लोग जानते हैं कि आइरा, नुपूर को प्यार से एक 'पोपेय' के नाम से बुलाती हैं.
Credit: insta/khan.ira
आइरा की सगाई
पिछले साल नवंबर में ही आइरा और नुपूर की सगाई भी हुई, जिसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
Credit: insta/khan.ira
आइरा की शादी
बता दें कि आइरा और नुपूर राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं. ये एक इंटीमेट वेडिंग होगी, जिसमें सिर्फ दोस्त और परिवारवाले ही मौजूद रहेंगे.
Credit: insta/khan.ira
View More Web Stories