आलिया सिद्दीकी ने अपने नाम से हटाया पति का नाम
आलिया सिद्दीकी
आलिया सिद्दीकी काफी दिनों से चर्चा में चल रहे थी, एक्ट्रेस ने अपने पति और बॉलीवुड अभिनेता नवाज पर गंभीर आरोप लगाए थे.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
बिग बॉस ओटीटी-2
इन सब विवादों के बाद आलिया सिद्दीकी ने बिग बॉस ओटीटी-2 में भी एंट्री ली थी, जहां एक्ट्रेस जीत तो नहीं पाई लेकिन अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
छवि सही करने आई
आलिया का कहना था कि वह इस शो में अपनी छवि सही करने आई हैं और कहीं ना कहीं लोगों ने इनकी सराहना भी की थी.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
शो में दिया अच्छा प्रदर्शन
आलिया ने शो में अपना 100 प्रतिशत दिया और शो में लोग उन्हें काफी अच्छा समझते थे और हर किसी का कहना था कि जिस काम के लिए आलिया आईं है वो पूरा भी हुआ.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
बच्चे नवाज के पास थे
जब तक आलिया शो में रही तब तक इनके दोनों बच्चे नवाज के पास थे और उन्होंने खूब क्वालिटी टाइम बिताया. इसका वीडियो आलिया ने शेयर भी किया है.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
हिंदू घर्म से ताल्लुक
आलिया पहले हिंदू घर्म से ताल्लुक रखती थी लेकिन नवाज से शादी करने के बाद इन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
नाम बदला
यही कारण है कि एक्ट्रेस अपने नाम के आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम जोड़ती थी.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
आलिया आनंद पांडे
अब आलिया ने अपना नाम बदल लिया है और उन्होंने अपना नाम आलिया आनंद पांडे रख लिया है.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
तलाक होने वाला है
आलिया और नवाज जल्द ही तलाक लेने वाले है और इन्होंने इसकी अर्जी कोर्ट में डाल दी है.
Credit: insta/aaliya_anand_pandey
View More Web Stories