अनसुलझी रह गई इन इन 7 K POP सिंगर्स के मौत की कहानी


के पॉप

    के पॉप, कोरिया का एक जाना-माना सिंगिंग कल्चर है. इस कल्चर में कई सारे म्यूजिक ब्रांड्स शामिल हैं.

अनसुलझी कहानी

    पिछले दो सालों में न जाने कितने ही के पॉप कलाकार की मौत हुई है. हालांकि, ये सारे ही मामले सुसाइड के रहे हैं.

मूनबिन

    25 साल के पॉप सिंगर मूनबिन इसी साल अप्रैल में अपने घर में मृत पाए गए थे. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत की गुत्थी आजतक सुलझ न सकी.

गू हारा

    गू हारा के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें सेक्स वीडियोज बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. बाद में खबर आई कि सिंगर ने ऑनलाइन शोषण से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

ली सांग यून

    सिंगर ली सांग यून को उनकी परफॉर्मेंस के कुछ घंटे पहले ही उनकी बाथरूम में मृत पाया गया. सिंगर के मौत का कारण आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है.

कोको ली

    के पॉप के जाने-माने कलाकार कोको ली ने भी महद 29 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया था. उनके इस दर्दनाक कदम के पीछे का कारण किसी को पता नहीं चल सका.

चोई सुंग बोंग

    सिंगर चोई सुंग बोंग को भला कौल नहीं जानता. सिंगर ने पहले बताया था कि उन्हें कैंसर है लेकिन बाद में पता चला कि वो झूठ बोल रहे थे. उनके मौत की कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है.

हेसू

    सिंगर हेसू को उनके होटल के कमरे में मृत पाया गया था. वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला था.

सॉन्ग यू जंग

    सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मौत का कारण तो आज भी किसी को पता नहीं है लेकिन खबरें आई थीं कि उनके परिवार ने खामोशी से उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.

View More Web Stories