कहां वोट डालेंगी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
India Daily Live
2024/05/24 16:41:27 IST
कल होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
Credit: Social mediaराष्ट्रपति भी डालेंगी वोट
शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
Credit: Social mediaकहां वोट डालेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
चुनाव आयोग ने द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में ही मतदान केंद्र बनाया है.
Credit: Social media'Green Earth' थीम
इस मतदान केंद्र को हरी धरती की थीम पर सजाया जाएगा. NDMC द्वारा मतदान केंद्र को फूल-पत्तियों से सजाया जाएगा.
Credit: Social mediaमॉडल बूथ
जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इस मतदान केंद्र की थीम ग्रीन अर्थ रखी गई है.
Credit: Social media413 लोग डालेंगे वोट
राष्ट्रपति भवन में बने इस मतदान केंद्र में कुल 413 लोग वोट डालेंगे.
Credit: Social mediaकर्मचारी भी डालते हैं वोट
इस मतदान केंद्र में राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डालेंगे, जिनमें 219 पुरुष और 194 महिला हैं.
Credit: Social media जिलाधिकारी रहेंगी मौजूद
राष्ट्रपति को मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ पर नई दिल्ली की जिलाधिकारी ईशा खोसला भी मौजूद रहेंगी.
Credit: Social media