कितने पैसे वाले हैं 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया?


India Daily Live
2024/05/23 23:11:43 IST

कहां से लड़ रहे लोकसभा चुनाव

    सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी के रूप में एमपी की गुना सीट पर लड़ रहे लोकसभा चुनाव.

Credit: Social Media

इस सीट पर है सिंधिया परिवार का राज

    एमपी की गुना लोकसभा सीट को सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता है.

Credit: Social Media

कुल संपत्ति

    दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 424.77 करोड़ है.

Credit: Social Media

पत्नी की अचल संपत्ति

    सिंधिया के नामांकन के मुताबिक, उनकी पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.

Credit: Social Media

पत्नी की कुल चल संपत्ति

    नामांकन के अनुसार, सिंधिया की पत्नी के खाते में करीब 2.55 करोड़ रूपये जमा हैं.

Credit: Social Media

राज महल की कीमत

    सिंधिया के जयविलास महल की कुल कीमत 4000 करोड़ रुपए बताई जाती है.

Credit: Social Media

महाराष्ट्र की जमीन

    सिंधिया के पास महाराष्ट्र के लिंबन में 43 एकड़ और श्रीगोंडा में 19 एकड़ जमीन है.

Credit: Social Media

महाराष्ट्र के प्रॉपर्टी की कीमत

    सिंधिया के महाराष्ट्र की कुल संपत्ति की कीमत लगभग 31 करोड़ रूपये है.

Credit: Social Media

स्वर्गीय दादा की कुल संपत्ति

    मरने के बाद भी सिंधिया के दादा की कुल चल-अचल संपत्ति लगभग 385 करोड़ रूपये की हैं.

Credit: Social Media
More Stories