JNU, बेगूसराय, अब दिल्ली, कन्हैया कुमार की पॉलिटिक्स क्या है?
India Daily Live
2024/04/15 11:10:23 IST
नॉर्थ ईस्ट सीट से कन्हैया कुमार
छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीट से मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Credit: googleराजनीति में चर्चित चेहरा
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बीते कुछ सालों में देश की राजनीति में चर्चित चेहरा बन चुके हैं.
Credit: googleJNU में लगे देश विरोधी नारे केस में आया नाम
कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का केस अब भी अदालत में है. जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे को लेकर वो काफी चर्चा में रहे.
Credit: google2019 में बेगुसराय से लड़े चुनाव
2019 में कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Credit: googleसीपीआई से मिला था टिकट
कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे.
Credit: googleकांग्रेस में शामिल
2021 में वे कांग्रेस से जुड़ गए और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी हैं.
Credit: googleराहुल के साथ यात्राओं में दिखे साथ
कन्हैया कुमार राहुल गांधी की दोनों यात्रा में उनके साथ दिखे. लगातार उन यात्राओं की योजना बनाना और युवाओं को साथ जोड़ने में उनकी अहम भूमिका रही.
Credit: googleकांग्रेस ने खेला दांव
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को उतारकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. अपने बेबाक अंदाज से कन्हैया मनोज तिवारी पर खूब हमला करेंगे.
Credit: google