दिवाली पर इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक खुश
India Daily Live
2024/10/31 17:34:34 IST
शेयर में तेजी
सुपर क्रॉप सेफ के शेयर में दिवाली पर भारी तेजी देखी गई.
Credit: Social Mediaधमाकेदार बढ़त
सुपर क्रॉप सेफ के शेयर 19.49 रुपये से खुलकर 20.78 रुपये पर पहुंचा.
Credit: Social Mediaएक साल में दोगुना रिटर्न
सुपर क्रॉप सेफ के शेयर बीते एक साल में इस शेयर का मूल्य दोगुना हो चुका है.
Credit: Social Mediaमल्टीबैगर शेयर
निवेशकों को कंपनी से मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है. इसे मल्टीबैगर शेयर भी कहा जा रहा है.
Credit: Social Mediaमजबूत प्रदर्शन
शेयर में उछाल के कारण सुपर क्रॉप सेफ वित्तीय प्रदर्शन अच्छा है.
Credit: Social Mediaसितंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट
सितंबर तिमाही में सुपर क्रॉप सेफ का नेट प्रॉफिट 56.86 लाख रुपये रहा.
Credit: Social Mediaटर्न ओवर में इजाफा
सुपर क्रॉप सेफ का टर्न ओवर साल दर साल 91% की वृद्धि पर पहुंचा.
Credit: Social Mediaटैक्स में भी बढ़ोतरी
कंपनी का ब्याज टैक्स डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन 33% बढ़कर 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
THE INDIA DAILY किसी को भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Credit: Social Media