दिवाली पर इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक खुश


India Daily Live
2024/10/31 17:34:34 IST

शेयर में तेजी

    सुपर क्रॉप सेफ के शेयर में दिवाली पर भारी तेजी देखी गई.

Credit: Social Media

धमाकेदार बढ़त

    सुपर क्रॉप सेफ के शेयर 19.49 रुपये से खुलकर 20.78 रुपये पर पहुंचा.

Credit: Social Media

एक साल में दोगुना रिटर्न

    सुपर क्रॉप सेफ के शेयर बीते एक साल में इस शेयर का मूल्य दोगुना हो चुका है.

Credit: Social Media

मल्टीबैगर शेयर

    निवेशकों को कंपनी से मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है. इसे मल्टीबैगर शेयर भी कहा जा रहा है.

Credit: Social Media

मजबूत प्रदर्शन

    शेयर में उछाल के कारण सुपर क्रॉप सेफ वित्तीय प्रदर्शन अच्छा है.

Credit: Social Media

सितंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट

    सितंबर तिमाही में सुपर क्रॉप सेफ का नेट प्रॉफिट 56.86 लाख रुपये रहा.

Credit: Social Media

टर्न ओवर में इजाफा

    सुपर क्रॉप सेफ का टर्न ओवर साल दर साल 91% की वृद्धि पर पहुंचा.

Credit: Social Media

टैक्स में भी बढ़ोतरी

    कंपनी का ब्याज टैक्स डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन 33% बढ़कर 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंचा.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    THE INDIA DAILY किसी को भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Credit: Social Media
More Stories