ऐतिहासिक लो पर पहुंचा रुपया, ट्रंप के बयान के बाद आई सुनामी


Sagar Bhardwaj
2024/12/02 21:48:34 IST

रुपया हुआ धड़ाम

    सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 84.73 के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया.

Credit: X

ट्रंप का बयान लाया संकट

    ब्रिक्स मुद्रा पर ट्रंप के बयान के बाद एशियाई मुद्राओं में गिरावट आई है.

Credit: X

मजबूत हुआ डॉलर

    अमेरिकी मुद्रा डॉलर में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है.

Credit: X

डॉलर में क्यों आ रही मजबूती

    डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और FIIs की निकासी के कारण डॉलर में लगाता मजबूती देखने को मिल रही है.

Credit: X

टैरिफ बढ़ाने की धमकी

    यही नहीं ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है जिससे डॉलर में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है.

Credit: X

विदेशी मुद्रा भंडार गिरा

    RBI के मुताबिक 22 नवंबर को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.31 अरब डॉलर घटकर 656.582 अरब डॉलर रह गया.

Credit: X
More Stories