डोनाल्ड ट्रंप की जीत को शेयर बाजार ने क्यों दी सलामी?


India Daily Live
2024/11/06 17:16:50 IST

ट्रंप की जीत

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे लगभग-लगभग सामने आ चुके हैं. और डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है.

Credit: Social Media

शेयर बाजार ने मारी उछाली

    डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार गुलजार हो गया है. आज हरे निशान के पार बंद हुआ.

Credit: Social Media

बाजार ने ट्र्ंप को दी सलामी

    सवाल ये उठता है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप के जीतने पर शेयर बाजार ने सलामी क्यों दी. यानी उछाल क्यों मारी. आइए जानते हैं.

Credit: Social Media

ट्रंप पर था निवेशकों को भरोसा

    निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने पर फायदा दिख रहा था. क्योंकि ट्रंप के जीतने से इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन युद्ध में नरमी देखने को मिल सकती है.

Credit: Social Media

ट्रंप के हारने पर लुढक सकता था बाजार

    इसीलिए ट्रंप के जीतने पर शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई है. ट्रंप हारते तो शायद बाजार इतनी लंबी छलांग न लगाता.

Credit: Social Media

सेंसेक्स की लंबी छलांग

    6 नवंबर को सेंसेक्स ने 901.50 अंक यानी 1.13 फीसीद की लंबी छलांग लगाते हुए 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ.

Credit: Social Media

निफ्टी ने भी लगाई छलांग

    वहीं, निफ्टी 270.70 यानी 1.12 फीसदी बढ़कर 24,484.00 के स्तर पर बंद हुआ.

Credit: Social Media

निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    ट्रंप की जीत से निवेशकों ने 7.91 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    THE INDIA DAILY किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं देता. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.

Credit: Social Media
More Stories