Buzzing Stock: 11 दिसंबर को ये शेयर कराएंगे मोटी कमाई, दांव लगाना मुनाफे का सौदा
Gyanendra Tiwari
2024/12/10 19:38:56 IST
सपाट हुई बाजार की क्लोजिंग
10 दिसंबर को बाजार में सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की सपाट क्लोजिंग हुई.
Credit: Social Mediaनिफ्टी 9 अंक फिसली
सेंसेक्स 1.5 अंक बढ़कर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 9 अंक लुढ़ककर बंद हुई.
Credit: Social MediaIT सेक्टर में तेजी
10 दिसंबर को कई सेक्टर्स के शेयरो में तेजी देखी गई. खासकर आईटी के शेयरों में.
Credit: Social Media11 दिसंबर को किन शेयरों में आएगा तेजी
ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर 11 दिसंबर को कौन से शेयर निवेशकों की कमाई करा सकते हैं.
Credit: Social MediaCholamandalam Investment
चोला इनवेस्टमेंट के शेयर 11 दिसंबर को कमाई करा सकते हैं. इसे ओपनिंग में खरीदा जा सकता है.
Credit: Social MediaDLF
कई बड़े ट्रेडरों का कहना है कि 11 दिसंबर को डीएलएफ के शेयर खरीदे जा सकते हैं. इसकी खरीदारी 868 रुपये के स्तर पर की जा सकती है.
Credit: Social MediaBSE Ltd
बीएसई लिमिटेड के शेयर भी खरीदे जा सकते हैं. इसकी खरीदारी 5487 रुपये पर खरीद सकते हैं, जबकि 5400 रुपये स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
Credit: Social MediaIntellect Design Arena
इंटलेक्ट डिजाइन एरीना के शेयर भी 11 दिसंबर को खरीदे जा सकते हैं. यह अच्छी कमाई करा सकता है.
Credit: Social MediaDISCLAMER
हम किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं देते. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर ले.
Credit: Social Media