माइलेज की बादशाह हैं ये 11 पेट्रोल कारें
India Daily Live
2024/03/17 09:07:09 IST
HYUNDAI EXTER
हुंडई की इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख से 10.28 लाख के बीच है. यह कार एक लीटर में 27 किमी जाती है.
Credit: googleTATA PUNCH
टाटा मोटर्स की पंच भी 1 लीटर पेट्रोल में 27 का माइलेज देती है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख से 10.20 लाख है.
Credit: googleTATA TIGOR
टाटा की टिगोर का एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख से 9.55 लाख के बीच है. यह 1 लीटर में 28 किमी तक जाती है.
Credit: googleTATA TIAGO
1 लीटर में 28 किलोमीटर जाने वाली टाटा कंपनी की टिगोर कार को ग्राहक खूब पसंद करते हैं. इसका एक्स शोरूम प्राइस 5.65 लाख से 8.90 लाख है.
Credit: google MARUTI SUZUKI FRONX
इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 7.51 लाख से 13.04 लाख है. यह 1 लीटर पेट्रोल में 29 किलोमीटर तक जाती है.
Credit: googleTOYOTA GLANZA And MARUTI BALENO
6.86 लाख से 10 लाख तक की एक्स शोरूम प्राइस वाली GLANZA और 6.66 लाख से 9.88 लाख एक्स शोरूम प्राइस वाली MARUTI BALENO कार एक लीटर में 31 किमी तक जाती है.
Credit: googleMARUTI SUZUKI DZIRE
मारुति की डिजायर कार का एक्स शोरूम प्राइस 6.56 से 9.39 लाख के बीच है. यह एक लीटर में 31 किलोमीटर तक जाती है.
Credit: google MARUTI SUZUKI SWIFT
5.99 से 9.03 लाख के एक्स शोरूम प्राइस में आने वाली मारुति की स्विफ्ट कार 1 लीटर में 31 किलोमीटर तक जाती है.
Credit: googleMARUTI SUZUKI ALTO K10 and Celerio
5.34 से 7.10 लाख के एक्स शोरूम वाली Celerio और 3.99 से 5.96 लाख एक्स शोरूम प्राइस वाली ALTO K10 कार 1 लीटर में 34 किलोमीटर जाती हैं.
Credit: google