ये हैं भारत की 9 सबसे सुरक्षित कारें, Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिले हैं 5 स्टार


India Daily Live
2024/03/14 21:32:09 IST

सेफ्टी है जरूरी

    कार में जो सबसे जरूरी चीज है, वह सेफ्टी है. अगर कार मजबूत है तो दुर्घटना में आपकी जान बचा सकती है. आइए जानते हैं कि भारत में कौन सी कारें सेफ हैं.

Credit: google

Volkswagen Taigun

    Volkswagen Taigun को Globle NCAP में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में 29.64 व चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में 42 स्कोर के साथ 5 स्टार प्राप्त हुए हैं.

Credit: google

Skoda Kushaq

    इस कार को एडल्ट और चाइल्ड दोनों की सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है.

Credit: google

टाटा पंच

    टाटा कंपनी की पंच ने एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की है.

Credit: google

महिंद्र एक्सयूवी 300

    इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.43 स्कोर मिलकर 5 स्टार मिला है और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 49 में से 37.44 का स्कोर कर 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की है.

Credit: google

टाटा अल्ट्रोज

    इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली है.

Credit: google

महिंद्रा एक्सयूवी 700

    महिंद्रा की इस कार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है.

Credit: google

टाटा नेक्सन

    टाटा की नेक्सन को भी एडल्ट सेफ्टी के मामले में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग मिली है.

Credit: google

महिंद्रा स्कॉर्पियो N

    इस कार को भी Global NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है.

Credit: google
More Stories