नरक चतुर्दशी की रात जरूर करें ये 8 काम


2023/11/10 21:40:07 IST

चौमुखी दीपक जलाएं

    नरक चौदस के दिन घर की दक्षिण दिशा में चार मुखी दीपक जलाएं. इससे नकारात्मकता दूर होती है.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

फिटकरी का उपाय

    फिटकरी का उपयोग नकारात्मकता को दूर करता है. नरक चौदस के दिन आपको पानी फिटकरी डालकर नहाना चाहिए.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

कपूर का करें उपाय

    कपूर में सकारात्मक ऊर्जा काफी अधिक होती है. नरक चौदस को काली चौदस भी कहते हैं. इसदिन कपूर के दीपक से माता काली की आरती उतारनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी सारी मुसीबतें खत्म हो जाती हैं.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

झाड़ू का उपाय

    नरक चतुर्दशी के दिन पुरानी झाड़ू को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इस दिन आप पुरानी झाड़ू को बदलकर नई झाड़ू लाना काफी शुभ होता है.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

तिल का करें उपाय

    इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को तिल अवश्य अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन अभिजीत मुहूर्त में आपको अपने पितरों को तिल वाले जल से तिलांजलि देनी चाहिए.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

भगवान कृष्ण की करें पूजा

    नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अवश्य करें.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

मां काली का करें पूजन

    इस दिन मां काली की भी पूजा करें.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

तेल से मालिश

    पूरे शरीर पर तेल से मालिश करके नहाने से भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

Credit: pexels___pexels______freepik___pexels___pexels___pexels______pexels

View More Web Stories