राशि के अनुसार दिवाली पर करें इन मंत्रों का जाप


2023/11/11 20:24:18 IST

वृषभ राशि

    इस दिन ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Credit: _________________________________

मिथुन राशि

    दीपावली की रात लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने के साथ ही ओम ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूणवाहिन्यै श्रीं ऐं नम: मंत्र का जाप करें.

Credit: _________________________________

कर्क राशि

    इस दिन महालक्ष्मी के पदमावती स्वरूप की पूजा करें. इसके साथ ही ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करें.

Credit: _________________________________

सिंह राशि

    दीपावली के दिन लक्ष्मी चालीसा और ओम महालक्ष्मी च विदमहे, विष्णुपत्नी च धीमहि। तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात मंत्र का 108 बार जाप करें.

Credit: _________________________________

कन्या राशि

    माता लक्ष्मी के कमला देवी स्वरूप की पूजा करने के साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही ओम नम: कमलवासिन्यै स्वाहा मंत्र का जाप करें.

Credit: _________________________________

तुला राशि

    इस दिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें.

Credit: _________________________________

वृश्चिक राशि

    लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ओम ऐं क्लीं सौं: मंत्र का जाप करें.

Credit: _________________________________

धनु राशि

    दीपावली वाले दिन माता लक्ष्मी के ओम ऐं ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का 108 बार जाप करें.

Credit: _________________________________

मकर राशि

    इस दिन आप श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्धलक्ष्म्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

Credit: _________________________________

कुंभ राशि

    आज के दिन आप ओम हृीं ऐं क्लीं श्रीं मंत्र की एक माला का जाप करें.

Credit: _________________________________

मीन राशि

    मीन राशि वालों को ओम सुरेश्वरि नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.

Credit: _________________________________

View More Web Stories