धनतेरस पर जरूर खरीदें ये 9 चीजें, छप्परफाड़ आएगा धन


Mohit Tiwari
2023/11/09 22:48:32 IST

तोरण

    इस दिन आप मुख्य द्वार को सजाने के लिए तोरण, आम के पत्ते, कलश माला, फूल आदि खरीद सकते हैं.

तुलसी का पौधा

    धनतेरस पर तुलसी का पौधा खरीदने और इसकी नियमित पूजा करने से आपके घर में बरकत बनी रहती है.

सोना

    धनतेरस के दिन गहने खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना धन और सफलता का कारक है. इस कारण सोना खरीदना काफी शुभ होता है.

चांदी

    सोने के अलावा चांदी खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है. इस दिन आप चांदी के बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं.

झाड़ू

    धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ होता है. इससे दरिद्रता दूर होती है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम

    धनतेरस पर फोन, टेलीविजन और गैजेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ माना जाता है.

धनिया के बीज

    इस दिन आपको धनिया के बीजों की खरीदारी करनी चाहिए.

वाहन

    धनतेरस के दिन आप किसी वाहन की भी खरीदारी कर सकते हैं.

More Stories