धनतेरस पर जरूर खरीदें ये 9 चीजें, छप्परफाड़ आएगा धन
तोरण
इस दिन आप मुख्य द्वार को सजाने के लिए तोरण, आम के पत्ते, कलश माला, फूल आदि खरीद सकते हैं.
Credit: ________________________
तुलसी का पौधा
धनतेरस पर तुलसी का पौधा खरीदने और इसकी नियमित पूजा करने से आपके घर में बरकत बनी रहती है.
Credit: ________________________
सोना
धनतेरस के दिन गहने खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना धन और सफलता का कारक है. इस कारण सोना खरीदना काफी शुभ होता है.
Credit: ________________________
चांदी
सोने के अलावा चांदी खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है. इस दिन आप चांदी के बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं.
Credit: ________________________
झाड़ू
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ होता है. इससे दरिद्रता दूर होती है.
Credit: ________________________
इलेक्ट्रॉनिक आइटम
धनतेरस पर फोन, टेलीविजन और गैजेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ माना जाता है.
Credit: ________________________
धनिया के बीज
इस दिन आपको धनिया के बीजों की खरीदारी करनी चाहिए.
Credit: ________________________
वाहन
धनतेरस के दिन आप किसी वाहन की भी खरीदारी कर सकते हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories