इन 8 फलों के बिना अधूरी है छठ पूजा, छठी मईया को हैं बेहद पसंद


2023/11/17 19:15:03 IST

गागर नींबू

    डाभ, अतर्रा या घाघर नींबू सामान्य नींबू से काफी बड़ा होता है. इसका स्वाद भी खट्टा-मीठा होता है. इसे छठ पूजा में अवश्य शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

गन्ना

    छठी मईया को गन्ना काफी प्रिय है. इस पूजा में गन्ना को अवश्य ही शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

सिंघाड़ा

    साफ और शुद्ध होने के चलते सिंघाड़ा भी इस पूजा में चढ़ाया जाता है. इसे माता लक्ष्मी का प्रिय फल माना जाता है.

Credit: ________________________

केला

    केला विष्णु जी का प्रिय फल है. इसमें भगवान श्रीहरि विष्णु का वास माना जाता है. इसको छठ पूजा में अवश्य ही शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

नारियल

    इस त्योहार में नारियल अवश्य पूजा में शामिल करना चाहिए. नारियल को श्रीफल कहा जाता है.

Credit: ________________________

सुथनी

    यह स्वाद में शकरकंद की तरह ही होता है. यह मिट्टी से निकलता है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते है. इस फल को छठ पूजा में अवश्य ही शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

सुपारी

    इस पूजा में सुपारी का भी काफी खास महत्व होता है. इसको भी छठी मईया की पूजा में शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

अनानास

    छठ पूजा में अनानास को भी शामिल करना चाहिए.

Credit: ________________________

View More Web Stories