सबसे पहले यहां पर हुई थी छठ पूजा


2023/11/17 20:01:39 IST

हर मनोकामना होती है पूरी

    मान्यता है कि इस व्रत को रखने से धन, वैभव और यश प्राप्त होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Credit: ________________________

कर्ण ने की थी सूर्य पूजा

    महाभारत काल में सूर्य पुत्र कर्ण ने सूर्य देव की पूजा की थी. वे घंटों पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते थे.

Credit: ________________________

पांडवों ने किया था छठ व्रत

    महाभारत काल में पांडवों और द्रौपदी ने अपना खोया हुआ मान और सम्मान व राजपाठ को वापस पाने के लिए छठ व्रत किया था.

Credit: ________________________

वापस मिला राज्य

    इस व्रत का ऐसा प्रभाव था कि पांडवों को उनका खोया हुआ राजपाठ वापस मिल गया.

Credit: ________________________

माता सीता ने रखा था व्रत

    मुग्दल ऋषि ने मां सीता को गंगाजल छिड़ककर पवित्र किया और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया था.

Credit: ________________________

छह दिनों तक किया था पूजन

    माता सीता ने छह दिनों तक भगवान सूर्यदेव की पूजा की थी.

Credit: ________________________

मुंगेर में किया था पूजन

    माता सीता से छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था. आज भी वहां पर माता सीता के चरण चिह्न मौजूद हैं.

Credit: ________________________

प्रियव्रत के सपने में आई थीं माता

    प्रियव्रत नामक राजा के कोई संतान नहीं थी. उसके सपने में छठ माता आई और सूर्य की उपासना को कहा. राजा ने ऐसा ही किया, इससे उन्हें संतान की प्राप्ति हुई.

Credit: ________________________

View More Web Stories