दीपावली पर न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल
न करें स्त्री का अपमान
स्त्री को देवी का स्वरूप माना जाता है. इस कारण आपको दीपावली के दिन स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
Credit: ________________________
शाम को न लगाएं झाड़ू
दीपावली के दिन शाम को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इसके साथ ही कूड़ा भी बाहर भी बाहर नहीं फेंकना चाहिए.
Credit: ________________________
घर में न रखें गंदगी
दीपावली के दिन घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. इस दिन घर में गंदगी रखने से मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.
Credit: ________________________
नाखून और बाल न कटवाएं
इस दिन नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए. इसके साथ ही दाढ़ी भी नहीं कटानी चाहिए.
Credit: ________________________
जुआ न खेलें
इस दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
Credit: ________________________
शराब का सेवन
दीपावली के दिन आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
Credit: ________________________
तामसिक भोजन का सेवन न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मांस-मछली और प्याज, लहसुन का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
Credit: ________________________
घर में न रखें टूटी-फूटी चीजें
दीपावली वाले दिन आपको अपने घर में टूटा-फूटा सामान, कांच आदि बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा चीजों को दीपावली के दिन घर से बाहर कर देना चाहिए.
Credit: ________________________
View More Web Stories